टीईई दिसंबर, 2018 के लिए असाइनमेंट सबमिट करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है!
प्रिय इग्नू स्टूडेंट्स
इग्नू (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) के उन सभी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी जिन्होंने अभी तक असाइनमेंट्स सबमिट नहीं कराया, जैसा की इग्नू Assignments सबमिट करने की अंतिम तारीख ३० सितम्बर २०१८ थी, अब बढ़ा कर 10th नवंबर 2018 कर दी गई हैं, इग्नू द्वारा आख्यापन(घोषणा) की गई –
“सभी क्षेत्रीय निदेशकों (Regional Directors)से अनुरोध है कि वे इस जानकारी को अपनी वेबसाइटों और क्षेत्रीय केंद्रों (Regional Centres)के नोटिस बोर्डों पर प्रदर्शित करें। RCs नोटिस बोर्डों पर जानकारी प्रदर्शित करने के साथ-साथ परामर्श सत्र में घोषणा करने के लिए संबंधित अध्ययन केंद्रों को भी लिखेंगे।”
To see IGNOU Official Announcement – The last date of Submission of Assignments
साथ ही ये भी निर्देशित गया की RCs नोटिस बोर्डों पर जानकारी प्रदर्शित करने और साथ साथ सभी संबंधित अध्ययन केंद्रों एवं IGNOU स्टडी सेंटर्स को जल्द से जल्द भेजे.
इस अनाउंसमेंट (आख्यापन) के बाद उन सभी छात्रों में ख़ुशी की लहार दौड़ गई जिन्होंने अभी तक असाइनमेंट्स तैयार भी नहीं किये थे उनके लिए एक महीने से ज्यादा का अतिरिक्त टाइम मिल गया इग्नू असाइनमेंट्स जमा करने के लिए.
सभी इग्नू छात्रों से अनुरोध हैं की अपने विषयो से सम्बंधित असाइनमेंट्स बना ले और समय के रहते हुए बिना लेट फीस के जमा करा दे.
To Get इग्नू साल्व्ड असाइनमेंट्स, Visit- IGNOU Solved Assignments
इग्नू असाइनमेंट्स लिखने की टिप्स – कैसे लिखे और तैयार करे इग्नू असाइनमेंट्स – IGNOU Assignments Preparation Tips
यदि आप IGNOU असाइनमेंट्स 2017-18 और 2018-19 सेशन असाइनमेंट्स से भ्रमित हैं तो विजिट – Confusion about ignou assignment submission